नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अबसे थोड़ी ही देर में अपनी सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं। दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘दिल्ली के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है।’ रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली सरकार का एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक है। रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली के लोगों को अब 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘महिला समृद्धि योजना’ के लिए बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके तहत योजना के दायरे में आने वाली दिल्ली की हर महिला को प्रत्येक महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
दिल्ली में पानी की चोरी रोकी जाएगी’
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में 10 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है, जिनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, बिजली, सड़कें और पानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। बजट में दिल्ली सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए। वहीं, दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2026 के बजट में शहर भर में 100 ‘अटल कैंटीन’ स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। दिल्ली के बजट में स्वच्छ जल के लिए भी 9 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा कि एक-एक वॉटर टैंकर की निगरानी की जाएगी और उनमें जीपीएस लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की चोरी पूरी तरह रोकी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यमुना की सफाई के लिए प्रतिबद्ध है।
दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना उद्देश्य: मुख्यमंत्री
बजट पेश करने के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली हमें ऐसे तरीके से सौंपी गई, जिसमें कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था। हमारा उद्देश्य दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है। अब दिल्ली की चर्चा होगी, लेकिन सिर्फ ट्रैफिक जाम के लिए नहीं, क्षतिग्रस्त सड़कों, ट्रैफिक जाम और अधूरे प्रोजेक्ट की वजह से, यह महानगर अराजकतावादी राजधानी में तब्दील हो गया। सरकारी प्रोजेक्ट से ज्यादा पैसा राष्ट्रीय विज्ञापनों पर खर्च किया गया।” उन्होंने कहा, “एनसीआर क्षेत्र के साथ बेहतर संपर्क के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।”
बजट पेश करने से पहले हनुमान मंदिर में पूजा
अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि शहर ‘राम राज्य’ का साक्षी बनेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास ही वित्त विभाग का भी प्रभार है। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिरसा ने पकहा कि बजट ‘ऐतिहासिक’ होगा। मंदिर में दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आशीष सूद, प्रवेश वर्मा, पंकज सिंह और रविंदर इंद्राज भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, ‘बजरंग बली दिल्ली के लिए सर्वश्रेष्ठ करेंगे। दिल्ली का विकास होगा और राम राज्य आएगा।’