ऑटो डेस्क. भारत में एंट्री-लेवल बाइक्स की बिक्री हमेशा तेज रहती है, और कुछ मॉडल हमेशा बेहतर प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, कुछ बाइक्स की बिक्री कभी बहुत अधिक होती है, तो कभी अचानक गिर जाती है। इस बार कुछ ऐसा ही हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF Deluxe के साथ हुआ है। पिछले महीने इस बाइक की बिक्री में 50% की गिरावट देखी गई, जो कंपनी और ग्राहकों दोनों के लिए निराशाजनक है। इसका मतलब यह हो सकता है कि ग्राहक अब इस बाइक से उब चुके हैं या फिर यह बाइक अब पुरानी हो चुकी है।
Hero HF Deluxe की बिक्री में गिरावट
Hero HF Deluxe की बिक्री के आंकड़े देखें तो पिछले महीने कंपनी ने इसकी 61,245 यूनिट्स बेचीं, जबकि अक्टूबर में इस बाइक की 1,24,343 यूनिट्स बिक चुकी थीं। इस आंकड़े से स्पष्ट है कि बिक्री में 50.97% की गिरावट आई है, यानी कंपनी ने इस बार 63,098 यूनिट्स कम बेचीं। इसकी एक्स-शो रूम कीमत ₹59,998 से शुरू होती है। इस गिरावट के कारणों पर चर्चा की जा रही है, लेकिन यह संकेत दे रहा है कि ग्राहक अब इस बाइक से शायद बोर हो गए हैं या फिर यह अब बाजार में अपनी पुरानी चमक खो चुकी है।
इंजन और फीचर्स
Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया गया है, जो 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है और 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर आधारित एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। बाइक के लुक्स को और आकर्षक बनाने के लिए नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। इसमें 9.1 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक और 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसके फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।