Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्टेनो टाइपिस्ट की भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की पोस्ट कोड 928 की परीक्षा में 21 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट्स में रबर और फ्लूड का इस्तेमाल कर उत्तर बदले गए थे। इस खुलासे से न केवल सच्चे मेहनती उम्मीदवारों के सपने चकनाचूर हुए हैं, बल्कि आयोग की पारदर्शिता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि ओएमआर शीट्स में फ्लूड और रबर का उपयोग करके गलत उत्तरों को मिटा कर सही उत्तर भरे गए थे। इस तकनीकी छेड़छाड़ से कुछ अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ मिला। पुलिस अधीक्षक विजिलेंस मंडी, कुलभूषण वर्मा ने बताया कि अब टाइपिंग टेस्ट के रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसमें भी कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई।
15,000 अभ्यर्थियों ने लिया था हिस्सा
2022 में आयोजित इस परीक्षा में लगभग 15,000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 107 को टाइपिंग टेस्ट के लिए चुना गया था। अब इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्क्रीनिंग कमेटी को पहले से ही थी जानकारी
विजिलेंस जांच में यह पता चला कि स्क्रीनिंग कमेटी को इस छेड़छाड़ की जानकारी थी, फिर भी उन ओएमआर शीट्स को रद्द नहीं किया गया। इससे चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और लापरवाही का संकेत मिलता है। इस मामले ने भाई-भतीजावाद के आरोपों को भी बल दिया, क्योंकि चयनित अभ्यर्थियों में दो पूर्व कर्मचारियों के रिश्तेदार थे, जो इस परीक्षा में सफल हुए थे।