लखनऊ, : रूबी, खुशी राठौर और पीतांबरी कुमारी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ महिला हॉकी टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में मंगलवार को खेले गये फाइनल में लखनऊ मंडल ने अयोध्या मंडल को काटे के मैच में 3-0 से हरा दिया।पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन गोल दागने में किसी को सफलता नहीं मिली। दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट में लखनऊ को पेनाल्टी कार्नर का मौका मिला जिसे रूबी ने बड़ी खूबसूरती से गोल में बदला और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर से लखनऊ और अयोध्या में जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। चौथे और अंतिम क्वार्टर में लखनऊ की लड़कियां अयोध्या पर भारी पड़ी। 47वें मिनट में लखनऊ की खुशी राठौर ने बेहतरीन स्टिक वर्क दिखाते हुए विरोधी खेमे की रक्षापंक्ति को भेद कर शानदार गोल दागा और टीम बढ़त 2-0 पहुंचा दी। 59वें मिनट में लखनऊ की पीतांबरी कुमारी ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई जो कि अंत तक कायम रही।
Keep Reading
Add A Comment