क्या कभी गुड्डी देवी, मुन्नी खरवार, हलीमा और माया लोदी ने सोचा होगा कि वे भारत के राष्ट्रपति के साथ बैठेंगी और देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन विभूति उनसे आत्मीयता से संवाद करेंगी? शायद नहीं। लेकिन यह असंभव-सा प्रतीत होने वाला सपना आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह के संकल्प और प्रयासों से साकार हुआ।आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत लखनऊ स्थित “मसाला मठरी केंद्र” की दीदियों को राष्ट्रपति भवन ले जाकर उन्होंने न केवल उन्हें एक ऐतिहासिक अनुभव दिया, बल्कि उन्हें सम्मान और गौरव का ऐसा अवसर प्रदान किया, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में कदम रखते ही इन दीदियों की आँखें विस्मय और खुशी से भर उठीं।
Keep Reading
Add A Comment