नेशनल डेस्क: दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर गढ़ क्षेत्र के गांव में बिती रात एक बड़ा हादसा होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। हाईवे पर एक तेज रफ्तार में जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए नेशनल हाईवे की दूसरी साइड जा घुसी और एक ट्रक से जा भिड़ी। जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए। हादसा सोमवार की रात में करीब 12 बजे हुई।
मुरादाबाद की तरफ जा रही नीले रंग की एक्सेल सिक्स कार संख्या यूपी 14 ई जेड 2131 करीब 15 फीट चौड़ा डिवाइडर पर करते हुए मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई, जिसने आनंद फाइनल में सरकारी एंबुलेंस को बुलाकर दो घायलों को गढ़ सीएससी में भिजवा दिया। मृतकों के शरीर से इस कदर खून बह रहा था कि कार और उसकी सीटों समेत सड़क भी लाल हो गई।