UP RTE Admission 2025: UP के मथुरा में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया रविवार से शुरू हुई है। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निजी विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी होगा। विद्यार्थी rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
प्रमुख कारण रहा
आपको बता दें कि RTE में गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में निर्धारित 25 प्रतिशत की सीमा तक प्रवेश कराए जाने का प्रावधान है। बीएसए सुनील दत्त ने कहा कि कोई स्कूल RTE से पंजीकृत होने पीछे न रहे, इसके लिए उनकी RTE पोर्टल पर मैपिंग कराई गई है। प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र 3साल से 6 साल के मध्य होनी चाहिए। वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों के लिए RTE की तहत प्रवेश दिलाने में अभिभावकों को खासा मशक्कत करनी पड़ी थी। विद्यालयों की ओर से प्रवेश देने में आनाकानी किए जाना प्रमुख कारण रहा।
लाटरी निकलेगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परेशान अभिभावक बीएसए दफ्तर से स्कूल तक चक्कर लगाते रहे। उन्होंने कहा कि पात्र विद्यार्थी को प्रवेश न देने वाले स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रथम चरण में 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आवेदन होगा। 20 से 23 दिसंबर तक सत्यापन करके लॉक किया जाएगा। 24 दिसंबर को लाटरी निकलेगी और 27 दिसंबर आवंटन की सूची भी जारी होगी। द्वितीय चरण में 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी तक आवेदन, 20 से 23 जनवरी तक सत्यापन व लॉक तथा 24 जनवरी को बच्चों के प्रवेश के लिए गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची अर्थात लाटरी निकलेगी।