Maha Kumbh 2025 News: असंबद्ध महाकुंभ में आज बुधवार (8 जनवरी) को वैष्णव संप्रदाय के तीर्थ अनी अखाड़ों निर्मल-निर्वाणी और दिगंबर की पेशवाई निकाली जाएगी। यह पेशवाई शहर के केपी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू होकर आज शाम महाकुंभ क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर समाप्त हुई। पेशवाई में तीनों अखाड़ों की शानो-शौकत साफ नजर आ रही है। तीनों अखाड़ों के संत-महात्मा ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुनों के बीच शाही रथों पर सवार होकर अपनी राजसी शानो-शौकत दिखाते हुए महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
शानो-शौकत दिखाते हुए महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेंगे
निर्मोही अनी, निर्वाणी अनी और दिगंबर अनी के संत शस्त्र प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। पेशवाई के आगमन पर जगतगुरु रामाचार्यभद्र जी महाराज मौजूद रहेंगे। उनके साथ कई अन्य जगतगुरु और तीर्थ पुरोहितों के सौ से अधिक महामंडलेश्वर भी पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे। एक ओर हाथी, घंटियां और घोड़े शोभायात्रा में भव्यता बढ़ाएंगे, वहीं दूसरी ओर बैंड के जरिए ढोल और आध्यात्मिक धुनें प्रस्तुत की जाएंगी।
जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी
चिकित्सा संतों के स्वागत और अभिनंदन के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भी स्थिति काफी असंतोषजनक रही। शोभायात्रा का रूट भी डायवर्ट किया गया। तीर्थ अनी अखाड़ों के संतों ने पेशवाई सहयोग शोभा यात्रा की परंपरा को लेकर मंगलवार को निर्मोही शिष्यों के बीच बड़ी बैठक भी की। बैठक में सभी की जिम्मेदारियां तय की गईं और संविधान को अंतिम रूप दिया गया।
गंगा बहेगी और संगम की रेती पर शाही स्नान भी होगा
निर्मोही अनी भेषज के अध्यक्ष श्री महंत रबंधु दास, निर्वाणी अनी व्यवसायी के अध्यक्ष श्री महंत मुरलीधर दास के साथ ही निर्मोही अनी अखाड़ों के संत ब्रह्माण्ड गुरु के बयान के अनुसार आज से ही अनी अखाड़ों के संतों की पेशवाई रोक दी जाएगी। आस्था के साथ घर में ज्ञान की गंगा बहेगी और संगम की रेती पर शाही स्नान भी होगा।