धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच का आज (7 मार्च) पहला दिन है। इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच जबकि रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट चटकाए।
इंग्लैंड के आठ विकेट पर 194 रन
इंग्लैंड ने भारत के खिालफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां चाय तक आठ विकेट पर 194 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। चाय के समय बेन फोक्स आठ जबकि शोएब बशीर पांच रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच जबकि रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए।
It's Tea on opening Day of the Dharamsala Test!
6⃣ wickets for #TeamIndia in Second Session! 🙌 🙌
We will be back for the Third Session shortly!
Scorecard ▶️ https://t.co/jnMticF6fc#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lRiFIHMsIM
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
इंग्लैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो यहां अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। भारत ने कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पदार्पण का मौका दिया जिनके लिए 2023-24 घरेलू सत्र शानदार रहा। वह चोटिल रजत पाटीदार की जगह एकादश में आए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पाटीदार को बुधवार को यहां ट्रेनिंग के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘छह मार्च 2024 को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान रजत पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई। मैच की सुबह उनके टखने में सूजन आ गई और वह पांचवें टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।’’रांची में चौथे टेस्ट में टीम प्रबंधन द्वारा आराम दिए जाने के बाद प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वह आकाश दीप की जगह टीम में आए हैं। भारत ने श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना रखी है।
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।