टोंक। राजस्थान के टोंक जिले मेें देवली-उनियाराा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एक मतदान केन्द्र पर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) अमित चौधरी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं।
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मीडिया को इस बारे में बताया कि नरेश मीणा मतदान केन्द्र पर भागते हुए आये और एसडीएम अमित चौधरी के साथ मारपीट की। इस मामले तुरंत संज्ञान ले लिया गया हैं और इस मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।