महंगे टेक उत्पाद बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल का राजस्व 27 दिसंबर 2025 को समाप्त पहली तिमाही में 15 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जिसमें भारतीय बाजार में आईफोन से रिकॉर्ड तिमाही राजस्व भी शामिल है। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 15.65 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 143.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसमें आईफोन का राजस्व 85.27 अरब डॉलर, मैक का 8.39 अरब डॉलर और आईपैड का 8.6 अरब डॉलर दर्ज किया गया। शेष हिस्सा वेयरेबल्स का रहा।इन उत्पादों की सर्विसिंग से कंपनी को 30.01 अरब डॉलर की कमाई हुई। एप्पल को तिमाही के दौरान 42.1 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ जो एक साल पहले के मुकाबले 15.87 प्रतिशत अधिक है। एप्पल के मुख्य वित्तीय अधिकारी केवन पारेख ने बताया कि भारत में पहले के मौजूद ग्राहकों से भी कमाई बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि आईफोन 17 की वजह से साल-दर-साल आईफोन के राजस्व में 23 प्रतिशत की वृद्धि रही।
Keep Reading
Add A Comment

