एक भारतीय इंजीनियर की सांता क्लारा में पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई। मृतक का नाम मोहम्मद निजामुद्दीन था, और वह तेलंगाना के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि निजामुद्दीन का अपने रूममेट के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद यह दुखद घटना घटी। उनके परिवार ने विदेश मंत्रालय से उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में सहायता की अपील की है। निजामुद्दीन ने पहले सार्वजनिक रूप से नस्लीय भेदभाव और नौकरी में अनुचित व्यवहार की शिकायत की थी।मोहम्मद निजामुद्दीन ने फ्लोरिडा से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी और कैलिफोर्निया में एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। निजामुद्दीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट में दावा किया था कि उनकी बर्खास्तगी गलत तरीके से की गई और वेतन में भी अनियमितता बरती गई। इसके अलावा, उन्होंने कार्यस्थल पर नस्लीय उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था।
Keep Reading
Add A Comment