जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंगलवार को सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में पूर्वाह्न नौ बजे तक अनुमानित 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक सुबह से ही मतदान केन्द्र के बाहर लम्बी कतारें देखी गयी। अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
पूर्वाह्न नौ बजे तक उधमपुर जिले में सबसे अधिक 14.23 प्रतिशत और बारामूला में सबसे कम 8.89 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बांदीपोरा जिले में 11.64 प्रतिशत, जम्मू में 11.46 प्रतिशत, कठुआ में 13.09 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 11.27 प्रतिशत और सांबा जिले में 13.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

