श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने कथित तौर पर कट्टरपंथी आतंकवादी समूह में शामिल होने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर के बीरवाह बडगाम गांव का वसीम अहमद शेख एक कट्टरपंथी समूह अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएच) में शामिल होने जा रहा था। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सीआईके की इस कार्रवाई से एजीएच आतंकवादी संगठन के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है और कई युवाओं को आतंकवाद में शामिल होने से बचाया गया है। ऐसे समूहों के अन्य सदस्यों की पहचान करने के लिए उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें ताकि वे किसी जाल में न फंसें।