जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक सोमवार को लापता हो गए। कई तरह की अटकलों के बाद वह मंगलवार 30 जनवरी की दोपहर रांची पहुंचे। रांची पहुंचकर हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम हाउस में सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ मीटिंग की।
इसके बाद वे अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने मोरहाबादी निकल गए।
वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मांग की है कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। अपने बयानों में उन्होंने सीएम सोरेन को उन्होंने ‘भगोड़ा’ बताया है।
सीएम हाउस में चल रही बैठक में विधायक बसंत सोरेन, विधायक सीता सोरेन बैठक में अनुपस्थित रहे । बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि वर्तमान सूचना के अनुसार विधायक सीता सोरेन और विधायक बसंत सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन या अन्य विधायक को मुख्यमंत्री मानने से परहेज किया है।