किदवई नगर थानाक्षेत्र के बारादेवी चौराहे के पास स्थित कार व मोटरसाइकिल शीशे के गोदाम में मंगलवार सुबह आग लग गई। अंदर से धुआं निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं, आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है।