नेशनल डेस्क : आजकल नए iPhone की सीरीज के लॉन्च होते ही लोगों की पुराना iPhone बेचने की होड़ लग जाती है। अगर आप भी पुराना iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। ऐसा न हो कि आपको सस्ते में मिलने वाले iPhone के चक्कर में नुकसान उठाना पड़े। यहां कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप पुराना iPhone खरीदने से पहले जांच सकते हैं।
1. IMEI नंबर की पुष्टि करें
सबसे पहले, आपको पुराना iPhone खरीदने से पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर General > About में जाकर IMEI नंबर देखना चाहिए। यह नंबर फोन की पहचान करता है और यह जानना जरूरी है कि यह फोन असली है या नकली। आप इस IMEI नंबर को Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर सकते हैं। इससे आपको यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि आप एक असली iPhone खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अब इस नए नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर, नेताजी और वीर सावरकर से जुड़ा है इसका इतिहास
2. बैटरी हेल्थ की जांच
पुराना iPhone खरीदते समय बैटरी की स्थिति की जांच करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। फोन की बैटरी का स्वास्थ्य जानने के लिए Settings > Battery > Battery Health में जाएं। यहां पर आपको बैटरी हेल्थ की जानकारी मिलेगी। अगर बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से कम है, तो आपको वह iPhone नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि इसकी बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है। 80 प्रतिशत या इससे ऊपर का बैटरी हेल्थ सुरक्षित रहता है।