उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का समापन बुधवार को किया जाएगा। सम्मेलन के समापन सत्र को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समापन कार्यक्रम में अपने विचार रखा।
सम्मेलन के दौरान देशभर की विधानसभाओं और विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारियों ने विधायी कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गहन मंथन किया। विशेष रूप से विधान सभाओं की बैठकों के लिए एक न्यूनतम अवधि तय करने के विषय पर व्यापक चर्चा हुई, ताकि जनप्रतिनिधियों को जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में प्रभावी ढंग से उठाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इस सम्मेलन में देश के 28 राज्यों, तीन केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं तथा छह विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता की।

