नई दिल्ली। कभी आतंकवाद प्रभावित रहे जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को इतिहास में अब तक सर्वाधिक 59 प्रतिशत मतदान हुआ। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. के. पोल ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि संसदीय क्षेत्र के सोपोर विधानसभा क्षेत्र में 44.36 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां बीते कुछ दशकों में मतदान प्रतिशत 10 प्रतिशत से कम दर्ज किया जाता था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के अंत में संवाददाताओं से कहा, “बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 1967 में पहली बार संसदीय चुनाव होने के बाद इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है।” बारामूला लोकसभा क्षेत्र में इससे पहले सबसे अधिक 58.90 प्रतिशत मतदान 1984 में हुआ था। पोल ने कहा कि इस बार यह 59 प्रतिशत रहा। इस लोकसभा सीट पर कुल 17,37,865 मतदाता थे।