नई दिल्ली। इस सप्ताह हुये विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला गठबंधन महाराष्ट्र में भारी जीत की ओर अग्रसर है जबकि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन पुनः सत्ता में वापसी करता दिख रहा है।
इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की शनिवार को चल रही मतगणना की पहले तीन घंटों के रुझान में महाराष्ट्र में भाजपा नीत महायुति गठबंधन 288 सीटों में से 287 सीटों की मतगणना के प्राप्त रुझानों के अनुसार, 217 सीटों पर आगे है जबकि इंडिया गठबंधन को 50 सीटों पर आगे चल रहा है। महायुति को राज्य के सभी क्षेत्रों में बड़ी सफलता मिलती दिख रही है।
भाजपा उम्मीदवार 128 सीटों पर, शिवसेना 53 सीटों पर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के उम्मीदवार 36 सीटों पर आगे चल रहे हैं। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे-यूबीटी) 19-19 सीटों पर तथा राकांपा शरद पवार 12 सीटों पर आगे है।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने चुनाव नतीजों पर निराशा व्यक्त करते हुये कहा, “ चुनाव नतीजों में कुछ गड़बड़ लगता है। ” महाराष्ट्र में अक्टूबर 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और संयुक्त शिवसेना मिलकर चुनाव लड़े थे और उन्हें क्रमशः 105 और 56 सीटों पर जीत मिली थी जबकि रांकापा को 54 और कांग्रेस को 44 सीट प्राप्त हुयी थी लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस रांकापा का दामन पकड़ लिया था।