बेंगलुरु, 19 जनवरी, 2024 – महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड (एमएएसपीएल) और एयरबस एयरोस्ट्रक्चर्स जीएमबीएच ने सबसे ज्यादा बिकने वाले ए320 एयरबस सहित सभी एयरबस कमर्शियल विमान मॉडलों के लिए मैटलिक कम्पोनेंट्स के निर्माण और वितरण के लिए एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। अनुबंध के तहत, एमएएसपीएल भारत में अपने विनिर्माण आधार से जर्मनी में एयरबस को लगभग 5000 प्रकार के मैटलिक कम्पोनेंट्स की आपूर्ति करेगा। इस अनुबंध में टूलूज़, फ्रांस में एयरबस को उनकी सुविधाओं पर सीधे पार्ट्स वितरित करने के लिए मौजूदा एमएएसपीएल कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है।
इस अनुबंध के बारे में जानकारी देते हुए, श्री विनोद सहाय, प्रेसिडेंट, एयरोस्पेस एंड डिफेंस और सीपीओ, ऑटो और फार्म सेक्टर, महिंद्रा ने कहा, ‘‘महिंद्रा समूह को एयरबस के साथ अपने संबंधों पर गर्व है। इस नए अनुबंध के साथ हम अपने संबंधों का और विस्तार करेंगे और भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में अपनी भागीदारी बढ़ाएंगे। हम अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने और सहयोगात्मक विकास की इस यात्रा को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’’
श्री अरविंद मेहरा, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स ने कहा, ‘‘एमएएसपीएल को एयरबस सप्लायर होने का विशेषाधिकार प्राप्त है और हमारी विकास पहलों के लिए उनके निरंतर सपोर्ट को लेकर हम उनकी बहुत सराहना करते हैं। यह अनुबंध हमारे एयरबस पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण विस्तार है और हमें परर्फार्मेंस, सस्टेनेबिलिटी और ऑपरेशनल एक्सीलैंस पर एयरबस के साथ काम करने के लिए और अवसर प्रदान करता है।’’
एमएएसपीएल 2015 से एयरबस ग्रुप का डायरेक्ट सप्लायर रहा है, और कई पहलों पर एयरबस के साथ भागीदार रहा है। इसे शीट मेटल डोमेन में तीन साल के लिए डी2पी ‘चैलेंजर’ के रूप में स्थान दिया गया है, साथ ही एयरबस इंडस्ट्रियल प्रोसेस केपेबिलिटी असेसमेंट (आईपीसीए$) में स्तर ‘ए’ और 2023 एयरबस सप्लायर क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम (एसक्यूआईपी) अवार्ड में ‘बेस्ट परफॉर्मर’ का पुरस्कार जीता है।
Trending
- Qaumi Patrika, Wednesday, 19th February 2025
- Qaumi Patrika, Tuesday, 18th February 2025
- Qaumi Patrika, Monday, 17th February 2025
- Qaumi Patrika, Sunday , 16th February 2025
- Qaumi Patrika, Saturday , 15th February 2025
- Qaumi Patrika, Friday , 14th February 2025
- दिल्ली हाईकोर्ट ने धन शोधन मामले में ईडी की याचिका पर अमानतुल्लाह खान से मांगा जवाब
- ईडी ने विदेशी मुद्रा व्यापार मामले में बैंक में जमा 170 करोड़ रुपये की राशि पर रोक लगाई