भारत की यात्रा पर आये मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
राष्ट्रपति ने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि भारत और मलेशिया ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने का निर्णय लिया है। यह भी अच्छी बात है कि दोनों देश अब साझेदारी को अमल में लाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की रूपरेखा पर कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अनवर इब्राहिम ने दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन किया था।

