इंफाल। मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद, मंगलवार को सुबह स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही और पुलिसकर्मियों ने संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी रखी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है, तथा लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों की हत्या के विरोध में कुकी-जो बहुल पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह पांच बजे से ‘बंद’ आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। यह मुठभेड़ फौजी वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों द्वारा जिरिबाम जिले में एक पुलिस थाने तथा निकटवर्ती केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी करने के बाद हुई।

