Manish Sisodia News: दिल्ली शराब नीति विवाद में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
निचली अदालत के फैसले को दी थी चुनौती
जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की बेंच ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 दिसंबर तय की है। इसी दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर भी सुनवाई होगी। मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उनके खिलाफ आरोप-पत्र पर संज्ञान लिया गया था। सोमवार को हाई कोर्ट में सिसोदिया की ओर से उनके वकील ने तर्क दिया कि निचली अदालत ने विशेष अनुमति के बिना आरोप-पत्र पर संज्ञान लिया, जबकि सिसोदिया उस समय एक लोक सेवक के रूप में कार्यरत थे।