नई दिल्ली, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है। पीएम मोदी ने सोशल साइड एक्स पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
Keep Reading
Add A Comment