पटियाला 7 फरवरी ! आगामी चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर हैं। जिसके लिए समाज में सही तरीके और ईमानदारी से काम करने वाले युवाओं को पार्टी से जोड़ कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। इसी के तहत लंबे समय से पटियाला में पत्रकार के तौर पर काम कर रहे अरविंदर सिंह को आम आदमी पार्टी ने पटियाला का मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किया है. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय और विश्व रिकॉर्डधारी ताइक्वांडो कोच सतविंदर सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे.
कोहली ने इस मौके पर अन्य युवाओं से अपील की कि वे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच का अनुसरण करते हुए पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए आगे आएं। उन्होंने मीडिया प्रभारी अरविंदर सिंह को आश्वासन दिया कि पार्टी का हर नेता उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में पूरा सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की अच्छी नीतियों को देखकर लोग खुद पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने इसका श्रेय माननीय मान सरकार को दिया। इस मौके पर अन्यों के अलावा हरजीत सिंह नाभा, गुरचरण सिंह भंगू, बिंदर, अमन व अन्य युवा नेता मौजूद थे।