अमृत विचार। बंगला गांव की देशी शराब दुकान के सेल्समैन को रात में घर जाते समय तीन युवकों ने रास्ते में राेक कर मारा-पीटा और जेब में रखे 18000 रुपये लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित रात 10.45 बजे पुलिस चौकी बंगला गांव पहुंचा, जहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला। फिर शुक्रवार सुबह नागफनी थाने पहुंचा और आपबीती बताकर प्रार्थना पत्र दिया।
पीड़ित सूर्यकांत गुप्ता ने बताया कि वह एकता विहार कॉलाेनी का रहने वाला है। 15 दिन पहले ही उसने राकेश आहूजा की देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी शुरू की है। हर रोज की तरह वह दुकान को बंद कर बाइक से घर जाने लगा, तभी वहां नशे की हालत में खड़ा युवक जबरन बाइक पर बैठ गया। इसी दौरान उसने फोन कर दो अन्य लोगों को गुरहट्टी में बाला जी मंदिर के पास बुला लिया। जब वह बाइक से बालाजी मंदिर के पास पहुंचा तो युवक ने उसे वहीं रोक लिया और उसके बाइक की चाबी निकाल ली। उस समय रात के 10.30 बज रहे थे।
चाबी मांगने पर वह सेल्समैन से गाली-गलौज करने लगा, तभी लविश के दोनों साथी भी आ गए। इन लोगों ने उसे पीटा और जेब में रखे 18,000 रुपये भी लूट लिए। इन लोगों के चंगुल से छूटने के बाद वह बंगला गांव पुलिस चौकी पर गया, जहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला। पीड़ित ने शुक्रवार सुबह थाने जाकर आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। सेल्समैन ने बताया कि जो रुपये आरोपियों ने उससे छीने हैं, वह दुकान के थे। वह कमीशन पर काम करता है। उसे प्रति क्वार्टर देशी शराब बिक्री पर 35 पैसे कमीशन मिलता है।
अब थानाध्यक्ष की सुनिए…
थानाध्यक्ष चमन सिंह ने बताया कि बंगला गांव की पुलिस चौकी प्रभारी अंकुर मलिक अवकाश पर हैं। वहां केवल दो कांस्टेबल तैनात हैं, उनकी भी परीक्षा में ड्यूटी लगी है। चौकी क्षेत्र में दो स्कूल हैं, जिनमें परीक्षाएं हो रही हैं। इसलिए रात में चौकी पर गए पीड़ित को पुलिसकर्मी नहीं मिल पाए होंगे। सेल्समैन के मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस मामले में जानकारी कर रहे हैं।