शेयर बाजार (Stock Market) जोखिम और उतार-चढ़ाव वाला कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कई ऐसी कंपनियों के शेयर भी ट्रेड कर रहे है, जो अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले साबित हुए हैं. किसी ने लॉन्ग टर्म में पैसे लगाने वालों पर पैसों की बरसात की है, तो कुछ ऐसे भी जो कम समय में ही मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) बनकर उभरे हैं. ऐसा ही कमाल का शेयर है इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिडेट (Hazoor Multi Projects Share) का, जिसमें पैसे लगाने वाले महज पांच साल में ही करोड़पति बन गए.
1 रुपये का शेयर 419 तक पहुंचा
मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर अपने निवेशकों के लिए करोड़पति स्टॉक (Crorepati Share) बना है. बीते पांच साल में कंपनी के शेयर की कीमत 1 रुपये से 408 रुपये तक पहुंची है. शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की बात करें, तो सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इस कंपनी का शेयर जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ 419.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. पांच साल पहले 2 अगस्त 2019 को इस स्टॉक की कीमत महज 1.45 रुपये थी.
5 साल में दिया 28,210% का रिटर्न
सरकार ने बीते कुछ सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा फोकस किया है और इसका असर इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों पर भी दिखाई दिया है. इस सेक्टर में ग्रोथ के बीच इनके शेयर भी खूब उछले हैं. बात करें हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Ltd) के शेयर की, तो इसमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को 5 साल में 28,244 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने 2 अगस्त 2019 को 1.45 रुपये के भाव पर शेयर खरीदर इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और इसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो फिर उनकी रकम बढ़कर 2.82 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी.