7/11 मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया था। अब इस निर्णय के खिलाफ महाराष्ट्र ATS ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए सहमति जताई है।मुख्य न्यायाधीश की पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले की त्वरित सुनवाई की मांग की। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि गुरुवार को इस पर सुनवाई होगी। गौरतलब है कि सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में आरोपियों को बरी करने का फैसला सुनाया था, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र ATS ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
Keep Reading
Add A Comment