Delhi News: राजोरी जिले के बड्डाल गांव में रहस्यमयी बीमारी ने अब तक 12 लोगों की जान ले ली है। जानकारी के मुताबिक, ताजा मामले में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। ये बच्चे उसी घर में खाना खाने के बाद बीमार हुए, जहां एक महीने पहले चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हुई थी।
जानें पूरी घटना
बता दें, शनिवार को मोहम्मद असलम अपने परिवार के साथ फजल हुसैन के घर गया था। खाना खाने के बाद उनके तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद बच्चों को पहले बुखार हुआ, फिर उल्टियां और पसीना आने लगा। गंभीर स्थिति में बच्चों को राजोरी के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां जहूर अहमद (14), नबीना (8), और यास्मीन अख्तर (15) ने दम तोड़ दिया। जांच के दौरान बताया गया कि रविवार को इसी बीमारी की चपेट में मो. मारूफ (10), सफीना (6), और जबीना कौसर (10) आ गए। मारूफ की हालत गंभीर होने के कारण उसे जम्मू रेफर किया गया।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बता दें, इस घटना के बाद डीआईजी राजोरी-पुंछ रेंज तेजिंदर सिंह, डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा और एसएसपी गौरव सिकरवार ने गांव का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया। डीसी ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, एंबुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। दूसरी ओर, इस संदिग्ध बीमारी से अब तक 12 मौतों ने गांव में दहशत फैला दी है। स्वास्थ्य विभाग बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है। फिलहाल मौतों के पीछे जहरीला खाना या पानी होने की आशंका जताई जा रही है।