जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर प्रशासन ने भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के कारण हाई अलर्ट जारी करते हुये लगातार पत्थरों के गिरने की वजह से राजमार्ग को भी बंद कर दिया है। पिछले चौबीस घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण चेनाब, रावी, तावी और उझ जैसी नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और जम्मू तथा कई अन्य क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ घंटों में भारी बारिश जारी रहेगी और अचानक बाढ़ की घटनाएं भी हो सकती हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन ने जम्मू जिले के मंडीवाला और जौरियां के निवासियों से अपील की है कि वे बारिश और बाढ़ के संभावित खतरे के कारण चिनाब नदी से दूर रहें। कठुआ और उधमपुर आदि जिलों में ऐसी ही चेतावनी जारी की गयी हैं।
Keep Reading
Add A Comment