8 दिसंबर 2025 ! सौरभ शर्मा ! गाज़ियाबाद।
गाज़ियाबाद की उभरती हुई रोलर स्केटिंग खिलाड़ी नंदिनी नागर ने महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है। तेज रफ्तार, बेहतरीन बैलेंस और मजबूत जज्बे के साथ नंदिनी ने अपने कौशल का लोहा मनवाया।
नंदिनी स्केटर क्लब की खिलाड़ी हैं और उन्हें कोच शरद कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त है। लगातार मेहनत और समर्पण की बदौलत उनका यह प्रदर्शन अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि बनाएगा।

पहले भी कर चुकी हैं साहसिक और आध्यात्मिक यात्रा
नंदिनी इससे पहले भी अपने 12 वर्षीय भाई युग के साथ स्केटिंग द्वारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर गाज़ियाबाद तक पहुंचने का शानदार कारनामा कर चुकी हैं। यह आध्यात्मिक और साहसिक यात्रा क्षेत्र में काफी चर्चित रही थी।
दोनों भाई-बहन एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में हैं। उनका अगला लक्ष्य —
गाज़ियाबाद से अयोध्या तक स्केटिंग द्वारा पहुंचने का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक सफर, जो भारतीय परंपराओं, साहस और समर्पण का अद्भुत उदाहरण होगा। कोच शरद कुमार ने बताया कि नंदिनी और युग में अनुशासन और जुनून काबिल-ए-तारीफ़ है, और आने वाले समय में ये दोनों देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेंगे। माता-पिता और खेल प्रेमियों ने भी बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।

