नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष व वरिष्ठ व्यापारी नेता परमजीत सिंह पम्मा को 29 सितंबर 2025 को लगभग 4.26 उनके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया और उसने पूछा परमजीत बोल रहे हैं इसके बाद उसने गाली गलौज करते हुए धमकियां देनी शुरू कर दी। और कहां तेरा समय आ गया है अब तू अपनी तैयारी कर ले। इसकी सूचना परमजीत सिंह पम्मा ने तुरंत क्षेत्रीय थाना सदर बाजार एसएचओ को उन्होंने फोन नंबर सहित इसकी शिकायत लिखित में दी। जिसमें उन्होंने अपने परिवार की व जान माल की सुरक्षा की बात लिखी। 

परमजीत सिंह पम्मा विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए हैं, वाह लगतार सोशल मुद्दे उठते रहते हैं। चाहे वह देश समाज व व्यापारियों का हो परमजीत सिंह पम्मा को इसी कारण सोशल मीडिया वह कहीं संस्थाओं ने एंग्री मैन का खिताब भी दिया हुआ है।