नई दिल्ली. राजधानी में लोगों को अब जल्द जाम से राहत मिलने की उम्मीद है. पांच स्थानों पर मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. सभी पार्किंग तीन माह के अंदर संचालित हो जाएंगी.
दिल्ली में अक्सर लोगों को पार्किंग की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. विभिन्न स्थानों और व्यस्त बाजारों में पार्किंग की सुविधा न होने से लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं. इसलिए बाजार संघों और स्थानीय लोगों ने इन्हें जल्द शुरू करने की मांग की है.
चांदनी चौक में दरीबा ज्वेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने कहा कि गांधी मैदान मल्टीलेवल कार पार्किंग को अब तक अधिकारिक रूप से शुरू नहीं किया गया है. इसके शुरू होने से लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. साथ ही, निगम को सुनिश्चित करना चाहिए कि इस पार्किंग की ओर जाने वाली एप्रोच रोड पर अतिक्रमण न हो.
सभी पार्किंग तीन माह के अंदर शुरू होंगी निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी मल्टीलेवल कार पार्किंग को अगले तीन माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. चांदनी चौक स्थित गांधी मैदान की पार्किंग में ट्रायल रन किया गया, जो सफल रहा. लाजपत नगर और अन्य जगहों पर बनाई गई मल्टीलेवल कार पार्किंग को भी जल्द शुरू करेंगे. सभी पार्किंग का अच्छे तरीके से ट्रायल भी किया जा रहा है.
यहां पर पार्किंग बनकर तैयार हैं
1. लाजपत नगर स्थित अमर कॉलोनी में 81 कारों के लिए मल्टीलेवल कार पार्किंग को पहले 31 जुलाई 2023 तक शुरू करने की योजना थी. अब इसको जनवरी में शुरू करने की तैयारी है. इसके निर्माण में 13.47 करोड़ रुपये की लागत आई है.
2. शिवा मार्केट पीतमपुरा में 500 कारों के लिए बनाई गई पार्किंग 31 अगस्त 2023 तक शुरू होनी थी. इस पर करीब 66 करोड़ रुपये की लागत आई है.
3. गांधी मैदान चांदनी चौक में 2338 कारों के लिए सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के अनुरूप मल्टीलेवल कार पार्किंग तैयार की गई थी. इसे 31 अगस्त 2023 तक शुरू करने की योजना थी. अब जनवरी और फरवरी में शुरू हो सकती है. इस पर करीब 445 करोड़ रुपये की लागत आई है.
4. बाग दीवार मार्केट फतेहपुरी में 196 कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग को 31 अगस्त 2023 तक शुरू करने की योजना थी. इसे लगभग 12.45 करोड़ रुपये की लागत ससे बनाया गया है.
5. कुतुबरोड पर 174 कारों के लिए बनी पार्किंग को 31 अगस्त 2023 को शुरू करने की योजना थी. इस पर लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत आई है.