Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजधानी में राजनीतिक माहौल में काफी गर्मा-गर्मी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार (8 जनवरी) को नरेला में झुग्गियों को तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
केजरीवाल और CM आतिशी का BJP पर निशाना
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर झुग्गीवासियों के साथ दोहरा व्यवहार करने का आरोप लगाया। ऐसे में, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “एक तरफ झुग्गियों में जाकर सोते हैं, उनके बच्चों के साथ कैरम खेलने की नौटंकी करते हैं, उनका खाना खाते हैं और अगले कुछ दिन बाद ही उन गरीबों की झुग्गी तोड़कर उनके छोटे-छोटे बच्चों को इतनी ठंड में सड़क पर फेंक देते हैं। गाली-गलौज पार्टी वालों, भगवान तुम्हें इसकी सजा जरूर देगा।” इसके साथ-साथ सीएम आतिशी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार झुग्गीवासियों के प्रति नफरत रखती है। इसके अलावा, सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर ये भी लिखा, “कड़कड़ाती ठंड में भाजपा की केंद्र सरकार ने नरेला में झुग्गियां तोड़ दीं।
आप ने किया बड़ा दावा
इसके बाद, आम आदमी पार्टी ने इस घटना को बीजेपी की असंवेदनशीलता बताया है। ऐसे में, पार्टी का कहना है कि चुनाव नजदीक आने पर बीजेपी झुग्गीवासियों के बीच दिखावा करती है, लेकिन असल में उनकी जिंदगी को तबाह कर देती है। नरेला की घटना ने दिल्ली में सियासत को और गरमा दिया है। भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, महिलाएं और बच्चे सड़क पर आ गए हैं। भाजपा को आखिर परेशानी क्या है?