प्रयागराज में जल्द ही डलब डेकर क्रूज चलाने की तैयारी है। इसके लिए मेला प्राधिकरण ने डेंटर भी जारी कर दिया है। क्रूज की खास बात यह है कि इस पर खाने पीने की भी व्यवस्था होगी।
यूपी के प्रयागराज में गोवा की तर्ज पर जल्द ही डबल डेकर क्रूज चलेगा। इस पर देशी और विदेशी सैलानी गंगा-यमुना की लहरों पर पर्यटन का लुत्फ ले सकेंगे। दरअसल जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने डबल डेकर क्रूज के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है।
इस डबल डेकर क्रूज पर सभी सुविधाएं होंगी। जानकारी के मुताबिक इस आराम के लिए कुर्सियां और गद्दे होंगे। साथ ही खाने-पीने का भी इंतजाम होगा। संगट तट आने वाले सैलानी चाहे वह देशी हो या विदेशी, इस क्रूज की बुकिंग करा सकेंगे। यह 40 लोगों की क्षमता वाला होगा। खास बात यह है कि इसकी बुकिंग सुबह से शाम तक और शाम से सुबह तक हो सकेगी। अपने परिवार या दोस्तों के साथ यादगार पार्टी कराना चाहते हैं तो इस क्रूज को बुक करा सकते हैं। दरअसल मेला प्राधिकरण की शर्त है कि इस क्रूज में एक किचन होना चाहिए। जिससे भोजना और नाश्ते की सुविधा उपलब्ध हो।
अगस्त में खुलेगा टेंडर
डबल डेकर क्रूज के लिए टेंडर छह अगस्त से खुलेगा। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि उनका प्रयास है कि पर्यटक गोवा और वाराणसी की तर्ज पर प्रयागराज में भी जल पर्यटन का लुत्फ ले सकें।