मोतिहारी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत किया और बिहार पधारने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार की स्थिति कितनी खराब थी? जब 24 नवंबर 2005 को बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर सरकार बनाई, तब से पहले की सरकार में कोई विकास कार्य नहीं होता था। उस समय हालात बहुत दयनीय थे। लेकिन जब से दोनों दलों ने संयुक्त रूप से सरकार बनाई, तब से पिछले बीस वर्षों से लगातार विकास के लिए काम किया जा रहा है। पहले की सरकारें संसाधनों का उपयोग नहीं करती थीं।
Keep Reading
Add A Comment