Special Guest in PM Modi House: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक बहुत ही प्यारी वीडियो शेयर की है। जिसमें आप देख पाएंगे कि वो पीएम हाउस में गाय के बच्चे के खेल रहे हैं। नन्ही गौ माता को पीएम प्यार से दुलार रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उसका नामकरण भी करते हैं। पीएम मोदी बताते हैं कि इस नव वत्सा का नाम उन्होंने ‘दीपज्योति’ रखा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री आवास से पीएम मोदी कई गाय के साथ वीडियो और तस्वीर शेयर कर चुके हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद वायरल हो रही है।
पीएम ने लिखा खास पोस्ट
आपको बता दें कि यह वीडियो और फोटो पीएम मोदी ने जैसे ही शेयर किए तेजी से वायरल हो रहे हैं। पीएम अपने एक्स अकाउंट पर लिखते हैं कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।