प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह अफ्रीका, कैरेबियाई और दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र के पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान वह घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामिबिया का दौरा करेंगे। यात्रा से पहले अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा, “मुझे भरोसा है कि इस यात्रा से दक्षिणी देशों के साथ हमारे दोस्ताना संबंध और मजबूत होंगे, अटलांटिक महासागर के दोनों किनारों पर हमारी साझेदारी गहरी होगी, और ब्रिक्स, अफ्रीकी संघ, इकोवास और कैरीकॉम जैसे बहुपक्षीय मंचों पर हमारी भागीदारी को और बल मिलेगा।”
Keep Reading
Add A Comment