प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और फिजी के बीच संबंधों को परस्पर विश्वास और सम्मान पर आधारित बताते हुए कहा है कि भारत ने फिजी के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने के लिए उसकी राजधानी सुवा में 100 बैड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने, डायलिसिस यूनिट बनाने, एम्बुलेंस भेजने तथा जन औषधि केन्द्र खोलने की घोषणा की है जिससे कि वहां के लोगों को सस्ती दवा मिल सकें। दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत बनाने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दोनों देश इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। खेलों के क्षेत्र में भी सहयोग को बढाते हुए अब भारतीय कोच फिजी क्रिकेट टीम को प्रशिक्षित करेंगे।
Keep Reading
Add A Comment