नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में धन्वंतरि जयंती और नौवें आयुर्वेद दिवस पर स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12 हजार 850 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का मजबूत ढांचा तैयार करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज की परियोजनाओं से देशवासियों को उच्च स्तर की और सुलभ स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदाजे तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।