नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राएं हमेशा से ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह भारत के वैश्विक संबंधों को मजबूत करने और विभिन्न कारणों से अक्सर विदेशी दौरे करते हैं। भारत में उनके प्रति जितना स्नेह है, उतना ही प्यार विदेशों में बसे भारतीय और वहां के लोग भी दिखाते हैं। इस वजह से कई बार अपनों से मिलने का मौका भी मिल जाता है। हालांकि, उनकी यात्राओं को लेकर विपक्ष अक्सर उनके खिलाफ सवाल उठाता रहा है, खासकर इन दौरों पर होने वाले खर्च को लेकर। हाल ही में राज्यसभा में दी गई जानकारी के अनुसार, 2021 से 2025 के बीच पीएम की विदेश यात्राओं पर कुल 362 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
Keep Reading
Add A Comment