प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शनिवार को सुशीला कार्की को शुभकामना देते हुए लिखा, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर सुशीला कार्की को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।” इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था, “हम नेपाल में सुशीला कार्की के नेतृत्व में नयी अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हैं। हमें आशा है कि इससे शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।
Keep Reading
Add A Comment