कीव। कुछ नए सैनिकों का दुश्मन पर गोली चलाने से इनकार, हथियारों को कल-पुर्जों की मदद से उचित तरीके से तैयार करने में मुश्किल या युद्ध के लिए आवश्यक बुनियादी समन्वय की कमी और कुछ सैनिकों का तो युद्ध के मैदान को पूरी तरह से छोड़ देना…. यह सब कुछ ऐसे कारण सामने आए हैं जो यूक्रेन के लिए उसके पूर्वी क्षेत्र में नुकसान की वजह बन रहे हैं। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में कुछ यूक्रेनी कमांडर और सहयोगी सैनिकों से हुई बातचीत में यह बात सामने आई है।
यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में अपनी घुसपैठ बढ़ाने पर जोर दे रहा है। लेकिन, उसके सैनिक अभी भी देश के पूर्वी मोर्चे के समीप महत्वपूर्ण जमीन खो रहे हैं। यह एक गंभीर नुकसान है और सैन्य कमांडरों का कहना है कि यह स्थिति हाल ही में लोगों को लामबंद करने के लिए अभियान के दौरान खराब तौर से प्रशिक्षित भर्तियों के कारण है। दूसरा कारण, गोला-बारूद और वायु शक्ति में रूस की स्पष्ट श्रेष्ठता भी है।