लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है। आज शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के सभी सांसद और उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। पार्टी के इस जीत से सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह है।वहीं पार्टी कार्यालय के बाहर एक बैनर लगाया गया है। जिसमें अखिलेश यादव और अयोध्या के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद की तस्वीर लगी है। दोनों नेताओं तस्वीर के साथ इस बैनर में एक नारा लिखा है, ‘सबके श्री अखिलेश, अयोध्या के अवधेश’। सपा दफ्तर के बाहर लगा यह पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा। यह पोस्टर जयवीर सिंह, अमेठी की तरफ से नवनिर्वाचित सांसद के स्वागत में लगाया गया है।