चंडीगढ़ /(संजय अरोड़ा) चण्डीगढ़ स्मार्ट सिटी सब ऑफिस मनीमाजरा नगर निगम में जनता अधिकारियों की स्थानांतरण से आम जनता बहुत परेशान है। जिसके चलते न तो कोई कार्य समय पर हो रहा है और जिनके कार्य हो चुके होते हैं उनके पत्र भी उन्हें समय पर नहीं मिलते।
नगर निगम मनीमाजरा में 20-25 दिनों से कोई भी सुपरिटेंडेट नहीं है यह कोई इन दिनों की ही परेशानी नहीं है बल्कि हर 6 महीने बाद यही मंजर देखने को मिलता है। हर 4-6 महीने बाद अधिकारियों की ट्रांसफर हो जाती है यह से वहा तैनात अधिकारी के जाने से पहले अपने चहेतों की फाइलें निकल कर जाते अपनी मर्जी से कंडीशनल एन ओ सी देने लिए उच्च अधिकारीयों को फाइल भेज देते है नया अधिकारी के आने के बाद फाइल समझने में महीनो लग जाते है पहले अधिकारी अपनी मर्जी से कंडीशनल एन ओ सी दे कर चले गए यह पर 4 मरले मकान के नक्शे पास नही होते और कंडीशनल एन ओ सी लेने दूसरे अधिकारी को या सेटिंग या आम आदमी को चक्कर लगाने पड़ते है इतनी देर में उनके ट्रांसफर का समय हो जाता है।
इस कारण लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिनके केस फाईनल भी हो चुके हैं और फाईनल पत्र तैयार हो चुके होते हैं वह भी केवल अधिकारी के एक हस्ताक्षर के लिए कई दिनों तक इंतजार करते रहते हैं।
उच्च अधिकारीयों से गुजारिश है कि नगर निगम में कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थाई अधिकारी को मनीमाजरा सब ऑफिस में तैनात किया जाए ताकि सब कार्य सुचारू रूप से चल सकें और जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े