Thief Viral Video: अक्सर आपने देखा होगा कि अगर कोई चोरी करते पकड़ा जाता है, (Thief Viral Video) तो भीड़ उसे बुरी तरह पीटती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिला। इस वीडियो में जब भीड़ ने एक चोर को पकड़ा, (Thief Viral Video) तो उसने पहले उसे पीटा, फिर उसे DJ की धुन पर नचाया। चोर को मारपीट का डर था, इसलिए उसने नाचना शुरू कर दिया। भीड़ उसे देख कर बहुत खुश हुई और उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।![]()
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में दिखाया गया है कि चोर को पकड़ने के बाद लोग उसे हरियाणवी गाने पर नचा रहे हैं, (Thief Viral Video) और खुद भी उसके साथ डांस कर रहे हैं। चोर मजबूरी में डांस कर रहा है। कुछ लोग डांस कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस नजारे का वीडियो बना रहे हैं। यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि चोर सोने की चेन छीनते हुए पकड़ा गया था, (Thief Viral Video) जिसके बाद उसे पीटने के बाद डांस कराया गया। वीडियो का स्थान और समय अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन कैप्शन में इसे दिल्ली-NCR क्षेत्र का बताया गया है।
Courtesy: @gharkekalesh (x)

