पंजाब डेस्कः गांव मौली बैदवान में निमार्णाधीन 4 मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल से अचानक लोहे की ग्रिल गिर गई। इस ग्रिल की चपेट में आने से नीचे खेल रहे 12 साल के आशीष की मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले ठेकेदार पर काम में कोताही बरते जाने के संगीन आरोप लगाए हैं। सोहाना थाना पुलिस ने बच्चे के परिजनों के आरोप और मौके की जांच करने के बाद इमारत का काम करने वाले ठेकेदार जतिंदर के खिलाफ बनती अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस और संबंधित विभाग इमारत के निर्माण कार्य को लेकर ली जाने वाली मंजूरी को भी जांचने में जुट गई है।
आशीष 2 दोस्तों के साथ खेल रहा था
सोहाना थाना प्रभारी सिमरन सिंहने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल पर ग्रिल फिट करने का काम चल रहा था। इस दौरान नीचे आशीप 2 दोस्तों के साथ खेल रहा था। अचानक लोहे की ग्रिल गिर गई। इमारत के नीचे गली में खेल रहा आशीप चपेट में आ गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की सुध लेने के लिए ठेकेदार नहीं आया। आसपास के लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने ठेकेदार पर काम में लापरवाही के संगीन आरोप लगाए हैं। सोहाना थाना पुलिस ने शिकायत और जांच के आधार पर ही ठेकेदार जतिंदर के खिलाफ बनती अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस और संबंधित विभाग इमारत के निर्माण कार्य से संबंधित सभी तरह की प्रमीशनों को भी जांचने में जुट गई है।