मुक्तसर। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग श्रीराम भक्ति की लहर चलाते हुए अपने इलाके में लोगों को दीये और बाती बांटकर 22 जनवरी को शहर में दीपोत्सव मनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
राजा वडिंग ने अपने पैतृक शहर गिद्दड़बाहा में घर-घर और दुकानों पर जाकर लोगों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया. साथ ही लोगों को दीये, बाती, तेल, मिठाइयां बांटने के अलावा अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र देते हुए इस दिन कम से कम अपने घर पर दीपमाला अवश्य करने की बात पर जोर दिया. वडिंग ने कहा कि प्रभु श्रीराम सभी के हैं. श्रीराम की कृपा से ही यह सृष्टि चल रही है.