जालंधर (सोनू): स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है।इस दौरान शहर की सुरक्षा को लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार दोपहर को जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया।
इस अभियान दौरान पुलिस ने स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की और संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तलाशी भी ली गई। वहीं डॉग स्क्वॉड ने भी लावारिस वस्तुओं व पार्सलों को चेक किया। उधर, ज्वाइंट सीपी ने बताया कि शहर की सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी कर लोगों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही शहर वासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं, जिसको लेकर आज स्टेशन पर चेकिंग की गई है।